Fashion Noor
Image default
Mehndi Designs

Mehndi Tips : अपना लें ये टिप्स तो खूब गहरा चढ़ेगा मेहंदी का रंग, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा फिका

मेहंदी के बगैर तो भारतीय महिलाओं का श्रंगार अधूरा सा लगता है. शादी हो या कोई छोटा-मोटा फंक्शन हो मेहंदी के बगैर तो मेकअप भी अधूरा सा लगता है. लेकिन मेहंदी लगाने के बाद हर कोई यही चाहता है कि उनका रंग खूब गाढ़ा चढ़े.

हालांकि मार्केट में कई केमिकल वाले मेंहदी कोन है जिससे मेहंदी का रंग अच्छा आता है. लेकिन नेचुरल मेहंदी का रंग हर किसी को नहीं चढ़ पाता. ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप नेचुरल मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर सकते हैं.

अपनाएं ये Mehndi Tips

नीलगिरी का तेल

मेहंदी का सुंदर रंग चढ़ाने के लिए सबसे पहले तो आप अपने हाथों को मेहंदी लगाने से पहले अच्छी तरह से धो लें. ताकि उनमें किसी भी तरह की चिपचिपाहट ना बचें. इसके बाद आप हाथों पर थोड़ा सा नीलगिरी का तेल लगाएं. ऐसा करने के बाद जब आप मेहंदी का डिजाइन बनाएंगे तो यह खूब गहरा हो जाएगा. आपको बता देंगे यह तेल आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा.

नींबू और चीनी का घोल

जब आपके मेहंदी की डिजाइन पूरी तरह से बन जाए और यह थोड़ा सूखने लगे तो आप इन पर आधा नींबू के टुकड़े को एक चम्मच चीनी के पानी में डालकर उसे रूई की मदद से अपनी मेहंदी पर लगा लें. इस पूरे घोल को मेहंदी पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने तक छोड़ दें. जब मेहंदी पूरी तरह से छूट जाए तो दोबारा इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाए.

विक्स या आयोडेक्स

विक्स और आयोडेक्स भी आपकी मेहंदी का रंग गहरा करती है. क्योंकि यह बाम गरम होती है जिसे मेहंदी को हीट मिलती है. और उसका कलर गाढ़ा हो जाता है. इसलिए जब आप मेहंदी लगाएं. तो इसे पूरी रात छोड़ दे और अगली सुबह से हल्के हाथों से रगड़ कर उतार लें. इसके बाद मेहंदी को गहरा करने के लिए इस पर विक्स लगाएं. ध्यान रखें कि इस वक्त आप पानी से हाथ ना धोए.

लौंग का धुंआ

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए लौंग का धुंआ भी बहुत प्रयोग में लाया जाता है. इसके लिए आप तीन चार लौंग तवे पर गर्म करें और जब उसमें धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों को पास ले जाएं. ऐसा करते वक्त अपने हाथ जलने के लिए सावधानी रखें. इसे कुछ देर तक अपने हाथ इससे सेंके. और बाद में हटा लें. मेहंदी को गाढ़ा करने के लिए काफी बेहतरीन उपाय माना जाता है.‌

ना करें कोई भी जल्दबाजी

अगर आप चाहते हैं कि केमिकल फ्री तरीके से आपकी मेहंदी का रंग बहुत गहरा हो तो आप मेहंदी लगाने के बाद इसे उतारने में बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें. ध्यान रखें कि इसे आप कम से कम 5 से 6 घंटों के लिए अपने हाथ में लगा रहने दें. हो सके तो 10 से 12 घंटे तक भी इसे सूखने दें. ताकि यह अच्छी तरह से अपना रंग छोड़ सके.

Related posts

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कीजिए मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

देखें पैरों की ये खूबसूरत आलता डिजाइन, बेहद कम समय में पैर लगेंगे सबसे खूबसूरत

Pramila Choudhary

लगाएं यह गोल शेप वाली मेहंदी की पॉपुलर डिजाइन : चूड़ियां डालने पर हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment