Fashion Noor
Image default
Mehndi Designs

देखें पैरों की ये खूबसूरत आलता डिजाइन, बेहद कम समय में पैर लगेंगे सबसे खूबसूरत

भारत में हाथों और पैरों में आलता लगाने की परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. हालांकि अब आलता की जगह मेहंदी ने ले ली है लेकिन फिर भी कई राज्यों में इसे आज भी बड़े चाव से लगाया जाता है. भारतीय कुछ कहानियों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण भी राधा रानी के पैरों में आलता लगाया करते थे.

वैसे तो अधिकतर महिलाओं को हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने का ही शौक होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दबाजी में तैयार होना पड़ता है और ऐसे में हमारे पास मेहंदी लगाने का समय नहीं बच पाता. फिर कई बार ऐसा भी होता है कि आप मेहंदी लगा लगा कर बोर हो जाते हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करने का मन करता है.

अगर आपके मन में भी ऐसा ही कुछ चल रहा है तो आज हम आपको आलता की कुछ पैरों में लगाने की शानदार डिजाइन सजेस्ट करने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और बेहद कम समय में बन जाती है.

फेस्टिवल सीजन ट्राई करें पैरों में यह आलता डिजाइन

सिंपल आलता

सिंपल तरीके से आलता लगाना बेहद आसान है. इसमें आप पैरों के चारों तरफ अच्छे से बाउंड्री बनाकर उसमें कुछ बिंदिया लगा सकते हैं. यह कुछ मिनट में ही तैयार हो जाएगा और इसे सूखने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा. अगर आप थोड़ी मेहनत कर सकती है तो इसमें आप पैरों में साइड में थोड़ी डिजाइन भी बना ले. या फिर अंगुलियों पर तीन-चार मोटी मोटी बिंदी लगायें इसके बाद अगर आप पैरों में नेल पेंट लगाती है तो यह काफी खूबसूरत लगता है.

बिंदी वाली आलता डिजाइन

पैरों में सिंपल तरीके से आलता लगाने के बाद आप अंगुलियों में छोटी-छोटी बिंदिया लगाकर अपने आलता को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं. इसमें आप पहले मोटी बिंदिया लगाएं और उसके बाद क्रम से छोटी और छोटी बिटिया लगाएं. इससे आप सीधी रेखा में या टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में भी ट्राई कर सकते हैं. जो एक बेल की भांति लुक देते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं.

फ्लावर आलता डिजाइन

आलता में फ्लावर डिजाइन काफी पॉपुलर है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी फ्लावर डिजाइन आलता में ट्राई कर सकती है. जिसमें आप अपने पैरों के बीच में और चारों तरफ डिजाइन बनाकर इसे बेहद सुंदर बना सकते हैं. आप जहां पायल पहनते हैं वहां भी कुछ फ्लावर डिजाइन बना लें तो आपके पैरों की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी.

भरा हुआ आलता

अगर आप मोटी पायल पहनना पसंद करती हैं और चाहती हैं कि आपके पैर बिल्कुल भरे भरे से नजर आए तो आप यह आलता की डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. जहां आप अंगुलियों से पीछे तक भी अपनी पसंद की लंबाई में आलता लगाएं और बीच में सिंपल गोल डिजाइन बना लें. इसके बाद आपके पैरों की जो खूबसूरती निकलकर आएगी वह वाकई ही देखने लायक होगी.

Related posts

लगाएं यह गोल शेप वाली मेहंदी की पॉपुलर डिजाइन : चूड़ियां डालने पर हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कीजिए मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

अपने पैरों में ट्राई करें ये मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन: पैर लगेंगे सबसे खुबसुरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment