Fashion Noor
Image default
Mehndi Designs

अपने पैरों में ट्राई करें ये मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन: पैर लगेंगे सबसे खुबसुरत

हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के लिए मेहंदी लगाने का एक विशेष महत्व बताया गया है और यही कारण है कि मेहंदी को सोलह सिंगार का एक अभिन्न हिस्सा बताया जाता है. जिसके चलते महिलाएं हर तीज त्योहार और फंक्शन में मेहंदी जरूर लगाती है.

मेहंदी को सुहाग की निशानी बताया जाता है. शायद इसी कारण से मेहंदी से जुड़ी कई कहावत भी हमारे समाज में प्रचलित है जैसे कि कहा जाता है कि मेहंदी का रंग जितना चढ़ता है वह उसका पति भी उससे उतना ही प्यार करता है.

इसी की वजह से हर महिला तैयार होने से पहले हाथों और पैरों में मेहंदी जरूर ट्राई करती है. आपने भी अब तक कई प्रकार की मेहंदी की डिजाइन ट्राई की होंगी. लेकिन आज हम आपको पैरों के लिए कुछ विशेष डिजाइन बताने जा रहे हैं जो काफी आसान है और बेहद सुंदर लगती हैं.

फ्लावर डिजाइन

हाथों और पैरों में फ्लावर डिजाइन की मेहंदी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में चल रही है. जो काफी सिंपल तरीके से बन जाती है और यह काफी खूबसूरत लगती है. इसमें आपको काफी क्लासिक लुक मिलता है. जिसमें यदि आप पायल कैरी करें तो इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

ब्राइडल डिजाइन

अगर आप एक दुल्हन की तरह तैयार होना चाहते हैं तो ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जरूर ट्राई करें. इसमें आपको काफी हैवी डिजाइन देखने को मिलती है जैसे कि मोर डिजाइन और जाली डिजाइन. यह काफी एलीगेंट लगती है और आपके पूरे लुक में चार चांद लगाती है. लेकिन अगर आप पैरों में हैवी मेहंदी डिजाइन लगवाती है तो फिर हाथों में भी आपको हेवी डिजाइन ही ट्राई करनी चाहिए.

बेल डिजाइन

पैरों में बेल डिजाइन वाली मेहंदी लगाना बेहद आसान है और यह सबसे खूबसूरत लगता है. इसमें ज्यादा समय नहीं लगता और इन्हें आप कहीं अलग अलग तरह की डिजाइन में ट्राई कर सकते हैं. इससे आपके पैर में केवल एक ही तरफ मेहंदी लगानी पड़ती है और पूरा पैर भरा भरा सा लगता है. अगर आप बेल डिजाइन बनवा कर सुंदर बिछिया कैरी करें तो यह काफी एलिगेंट लुक देते हैं.

Related posts

Mehndi Tips : अपना लें ये टिप्स तो खूब गहरा चढ़ेगा मेहंदी का रंग, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा फिका

Pramila Choudhary

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कीजिए मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

लगाएं यह गोल शेप वाली मेहंदी की पॉपुलर डिजाइन : चूड़ियां डालने पर हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment