Fashion Noor
Image default
Mehndi Designs

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन : बेहद कम समय में बनकर होंगी तैयार और लगेंगी 10 गुना ज्यादा खूबसूरत

फेस्टिवल सीजन हो या फिर कोई फंक्शन हो मेहंदी लगाना तो जैसे महिलाओं के लिए अनिवार्य है. आपने भी अब तक मेहंदी की नई डिजाइन ट्राई की होगी लेकिन अगर आप भी मेहंदी की पुरानी और ट्रेडिशनल डिजाइन से बोर हो चुकी है और कुछ नया ढूंढ रही है तो हम आपको बेहद सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं.

जो बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं और यह पुरानी डिजाइन से कहीं ज्यादा खूबसूरत लगते है. यह डिजाइन तब भी बेहद जरूरी हो जाती हैं जब आपके पास मेहंदी बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं होता या फिर आपको बहुत अच्छी मेहंदी बनानी नहीं आती. ऐसी परिस्थितियों में इन डिजाइन की सहायता से आप बेहद एलिगेंट लुक पा सकते हैं.

चेन डिजाइन

आपने ज्वेलरी में अब तक कई बार बीड्स चेन ट्राई की होंगी. जो दिखने में काफी एलिगेंट लगते हैं और अगर आप इस ट्रेंड को मेहंदी में भी आजमाना चाहते हैं तो यह भी बेहद शानदार लुक देता है. इसके लिए आप अपने हाथों के पीछे आप लंबी-लंबी सी बीड्स बनाइए और उनके आसपास छोटी छोटी सी डिज़ाइन तैयार करें. और बाकी हाथ को खुला छोड़ दें तो यह काफी सुंदर लगता है.

मिरर मेहंदी

ज्वेलरी में आपने अब तक कई बार मिरर वर्क देखा होगा. आप इसे मेहंदी में भी बदल सकती है. इसके लिए आप अपनी हथेली के पीछे 3 मिरर बनाए और उन्हें खाली छोड़ कर उनके चारों तरफ कुछ डिजाइन बना लें. आप इनके बीच में चैन बीड्स बनाएं और एक दूसरे को जोड़ें और अंगुलियों पर भी इसे रिपीट करें.

ब्रेसलेट मेहंदी

अगर आप हाथों में कुछ भी पहनने का शौक नहीं रखती है तो ब्रेसलेट मेहंदी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. आप ब्रेसलेट मेहंदी के लिए कलाई पर सिंपल लाइंस बनाए और फिर चैन बनाए. इनके बीच में आप एक गोल फ्लावर वाला डिजाइन बनाएं और उसे अंगूलियों तक जोड़ दें तो यह बेहद सुंदर लगता है.

हथफूल मेहंदी

हथफूल मेहंदी का फैशन कोई नया नहीं है और एक बार फिर यह काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है. यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और बहुत आसानी से बन कर तैयार हो जाती है.

अगर आप हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रहे हैं तो यह मेहंदी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस मेहंदी की डिजाइन बनाने के बाद आप हाथों में सुंदर सी नेलपेंट लगाएं और 1–1 कंगन पहनें तो यह बेहद खूबसूरत लगते है.

Related posts

लगाएं यह गोल शेप वाली मेहंदी की पॉपुलर डिजाइन : चूड़ियां डालने पर हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

देखें पैरों की ये खूबसूरत आलता डिजाइन, बेहद कम समय में पैर लगेंगे सबसे खूबसूरत

Pramila Choudhary

अपने पैरों में ट्राई करें ये मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन: पैर लगेंगे सबसे खुबसुरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment