Fashion Noor
Image default
Blouse Designs

पतली महिलाओं पर ब्लाउज की ये डिजाइन लगती है खूब आकर्षक, साड़ी में भी एकदम आकर्षक लुक

हम भले ही कितने मॉडर्न क्यों ना हो और कितनी प्रकार की ड्रेस आजमा ले लेकिन भारतीय परंपरा में जो करे साड़ी का है उसकी जगह शायद ही और कोई ले सकता है. क्योंकि हर नारी साड़ी में खूब खूबसूरत लगती है और साड़ी पहनने के बाद उसकी सुंदरता कई गुना और बढ़ जाती है. अब ऐसे में अगर साड़ी के साथ फैशन जुड़ जाए तो फिर क्या ही बात हो जाए !

क्योंकि साड़ी के भी कई मॉडर्न वर्जन बाजार में उपलब्ध है जो खूब खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको पतली महिलाओं के लिए ब्लाउज के कुछ डिजाइन सजेस्ट करने जा रहे हैं जिन्हें पहनकर आप अपने ड्रेसिंग सेंस को और भी कई गुना बढ़ा सकते हैं.

पतली महिलाओं पर खूब सस्ते हैं यह ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव ब्लाउज

पतली महिलाओं पर पफ स्लीव ब्लाउज काफी आकर्षक लगते हैं. यह आजकल काफी लोकप्रिय भी हो चुके हैं और आप इन्हें शादी और पारिवारिक समारोह के अलावा पार्टियों में भी पहन सकती है. पतली महिलाओं पर खास तौर पर यह ज्यादा सूट करते हैं. इसे पहनने पर ना सिर्फ उनका दुबलापन छुपता है बल्कि वह काफी फिट नजर आती है.

हाई नेक ब्लाउज

पतली महिलाओं पर विशेष तौर पर हाई नेक ब्लाउज बेहद सूट करते हैं. अगर कोई महिला अपनी स्कीन नहीं दिखाना चाहती तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है खासकर यह सर्दियों के मौसम के लिए अच्छे होते हैं और एक परिपक्व लुक देते हैं. इसके साथ ही आपको फॉर्मल रॉयल लुक भी देते हैं.

कॉलर नेक ब्लाउज

पतली और स्लिम महिलाएं जो अधिकतर ऑफिस से रिलेटेड मीटिंग में जाती है तो उनके लिए यह बिल्कुल प्रोफेशनल विकल्प है. इस तरह के ब्लाउज़ आपको रेडीमेड भी मिल जाते हैं. लेकिन रेडीमेड खरीदते समय ध्यान रखें कि अगर यह की फिटिंग के हो क्योंकि आपके शोल्डर एरिया को चौड़ा दिखा सकता है.

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप अपनी साड़ी को बिल्कुल स्टाइलिश लुक देने का प्रयास कर रहे हैं तो हॉल्टर नेक आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह डिजाइनरों का भी एक पसंदीदा डिजाइन है और यह साड़ी को काफी स्लीक लुक देता है.

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है और कई डिजाइनर भी इसे सजेस्ट करते हैं. यह एकदम क्लासिक लुक देता है साथ ही इससे आपकी स्किन भी ज्यादा नहीं दिखती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह चबी और पतली दोनों ही लड़कियों पर खूब सूट करता है.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विशेषकर पार्टियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है और यह बेहद आकर्षक लगता है. इसके साथ आप थोड़ी ज्वैलरी अगर पहने तो यह आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देता है. जिन लड़कियों का गर्दन एरिया काफी पतला है यह उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

बेल स्लीव ब्लाउज

अगर आपके हाथ विशेष तौर पर पतले नजर आते हैं तो बेल स्लीव्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. बेल स्लीव्स इन दिनों काफी फैशन में है और यह कॉकटेल और सगाई समारोह के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह केवल वेस्टर्न कपड़ों में ही नहीं बल्कि ब्लाउज डिजाइन के लिए भी देखा जा रहा है और काफी स्टाइलिश लगता है.

स्क्वेयर नेक ब्लाउज

अगर आपका बॉडी टाइप बिल्कुल दुबला है और आपकी हाइट भी कम है तो स्क्वेयर नेक ब्लाउज आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है. यह आपके गर्दन को उभरा और लंबा दिखाता है और इससे आप की लंबाई भी ज्यादा लगती है.

Related posts

सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन, सबकी आंखें टिकेगी आप पर

Pramila Choudhary

बिना टेलर के टाइट ब्लाउज और कुर्तियां को ऐसे करें ढीला, जानें फिटिंग के बेहतरीन टिप्स

Pramila Choudhary

ट्राई करें ये प्लस साइज के ब्लाउज डिज़ाइन, ट्रेंडिंग नेक डिज़ाइन के साथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment