Fashion Noor
Image default
Blouse Designs

सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई करें ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन, सबकी आंखें टिकेगी आप पर

आजकल की युवा लड़कियां ड्रेसिंग सेंस के मामले में हर किसी को करारी टक्कर देती है. लड़कियां आउटफिट के कलर से लेकर ज्वेलरी की डिजाइन तक सबकुछ परफेक्ट और स्टाइलिश तरीके से चाहती हैं. हालांकि इनके फैशन हर महीने और हर हफ्ते चेंज होते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लड़कियां कई लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करती हुई नजर आती है.

ऐसे में फेस्टिवल सीजन और कई फंक्शन में साड़ी लड़कियों की पहली पसंद रहती है. जिन्हें वे अलग-अलग तरीके स्टाइल कर सकती है. इसीलिए आज हम आपको खूबसूरत और सबसे अलग लगने वाले साड़ी के ब्लाउज के बारे में कुछ स्टाइलिश डिजाइन बताने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है.

Ruffle Neck Design

यह डिजाइन दिखने में बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है. इस स्टाइल में सारा अली खान ने भी कई बार साड़ी कैरी किया है. इस ब्लाउज को आप ब्लाउज ग्रेडियंट कलर वाली साड़ी के साथ ट्राई कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप इयररिंग्स भी स्टाइलिश ट्राई करें. अगर मेकअप करती है तो थोड़ा न्यूड कलर में ही रखे तो यह ज्यादा सुंदर लगेगा.

Sleeveless Sweetheart Neck Design

ब्लाउज का यह डिजाइन सदाबहार ही खूबसूरत लगता है. यह बिना स्लीव के बेहद क्लासी लुक देता है. इस ब्लाउज के लिए आप मोनोक्रोम साड़ी को चुन सकते हैं.

साथ ही इसमें आप डायमंड ज्वेलरी या डायमंड ज्वेलरी जैसे दिखने वाली ज्वेलरी को कैरी करें. कोशिश करें मेकअप में आप इसमें ज्यादा बोल्ड कलर का इस्तेमाल ना करें तो यह बेहद खूबसूरत लगता है.

Cap Style Turtle Neck Design

कैप स्टाइल टर्टल नेक डिजाइन भी आजकल लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है. जो आपको बेहद एलिगेंट बनाता है. यह एक पार्टी वियर साड़ी के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही अगर आप लिप्स पर ग्लोस का इस्तेमाल करते हैं तो यह बेहद सुंदर लगता है. आप चाहे तो इसमें आप हैवी डायमंड रिंग भी ट्राई कर सकती हैं.

Related posts

पतली महिलाओं पर ब्लाउज की ये डिजाइन लगती है खूब आकर्षक, साड़ी में भी एकदम आकर्षक लुक

Pramila Choudhary

ट्राई करें ये प्लस साइज के ब्लाउज डिज़ाइन, ट्रेंडिंग नेक डिज़ाइन के साथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

बिना टेलर के टाइट ब्लाउज और कुर्तियां को ऐसे करें ढीला, जानें फिटिंग के बेहतरीन टिप्स

Pramila Choudhary

Leave a Comment