Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

अलग-अलग आउटफिट के साथ ऐसे पोटली बैग लगते हैं बेहद स्टाइलिश, देखें शानदार कॉम्बिनेशन

इन दिनों महिलाओं में पोटली बैग का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है. लेकिन आपको बता दें कि न केवल आज से बल्कि सदियों से महिलाएं पर्स और बैग की जगह पोटली बैग का इस्तेमाल करती आई है. यहां तक कि राजघरानों की रानियां भी इसका इस्तेमाल किया करती थी. वहीं आम महिलाएं भी पुराने जमाने में भी इस तरह के पोटली बैग खुद ही सिला करती थी. जिनमें वह अपने बचत के पैसे और कुछ आवश्यक सामान रखा करती थी.

अब बदलते वक्त के साथ इसका क्रेज फिर से बढ़ रहा है. हालांकि बदले हुए जमाने के साथ इनकी डिजाइन भी कहीं हद तक बदल गई है. और यह आपको आसानी से किसी भी बाजार में मिल सकते हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. तो आइए आज हम आपको इनके कुछ बेहतरीन ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग हर आउटफिट पर खूब जचते हैं.

सितारों वाला पोटली बैग

पोटली बैग के ऊपर सितारों की कढ़ाई से डिजाइन से भरा हुआ यह पोटली बैग बेहतरीन लगता है. ऐसे बैग का ज्यादातर काम हाथों से ही किया जाता है. इसे आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही स्टाइल कर सकते हैं. जो आपको 500–1000 तक आसानी से मिल जाता है.

एंब्रॉयडरी वाला पोटली बैग

पोटली बैग के डिजाइन में ऐसे पोटली बैग का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. जो दिखने में बेहद सोबर लगता है. इस पर अधिकतर फूलों के डिजाइन बने होते हैं. इसे आफ फ्लोरल वर्क के नाम से भी जानते होंगे. यह बाजार में आपको हजार रुपए से कम कीमत में आसानी से मिल जाता है.

मोती और जरकन वाला पोटली बैग

यह पोटली बैग दिखने में बेहद यूनीक लगता है. इसे आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकते हैं. वहीं यह सिंपल ड्रेस के साथ भी स्टाइलिश लगता हैं. यह बेहद खूबसूरत लगता है तथा 1500 रुपए तक की रेंज में आपको आसानी से मिल जाता है. हालांकि इसका आपको थोड़ा ध्यान भी रखना पड़ता है नहीं तो इसके मोती जड़ सकते हैं.

Related posts

देसी स्टाइल में अर्बन लुक देती है ये धोती स्कर्ट, देखिए लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

High Heels में कंफर्टेबल नहीं होते तो इन 4 बातों का जरूर ध्यान रखे, नहीं होगा कभी पैरो में दर्द

Pramila Choudhary

सिंपल चूड़ियों को सेलिब्रिटी की तरह करें स्टाइल, हाथों में लगेंगे चार चांद

Pramila Choudhary

Leave a Comment