Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

High Heels में कंफर्टेबल नहीं होते तो इन 4 बातों का जरूर ध्यान रखे, नहीं होगा कभी पैरो में दर्द

High Heels Comfort Tips: आज कल हाई हील्स पहनना किसे पसंद नहीं होता ? हर कोई अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हाई हील्स पहनना पसंद करता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हाई हील्स पहनने पर हमारे पैर दर्द होने लगते है और हम कंफर्टेबल नहीं हो पाते.

लेकिन यह भी सच है कि हाई हील्स किसी भी आउटफीट को खूबसूरती से पूरा करते हैं और दर्द के बावजूद भी लड़कियां इन्हें पहनती है. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखे तो इस दर्द को कम किया जा सकता है साथ में काफी कंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं.

पैरों को करें मॉइश्चराइज

अगर आप हील्स पहनने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने पैरों को मॉइश्चराइज करें. इससे पैरों में फ्रिक्शन कम होगा जिससे पैर की स्कीन हिल्स की वजह से कटने से बचेगी.

सही साइज का करें चुनाव

अगर आपकी हाइट अच्छी खासी है तो आप ज्यादा बड़ी हिल्स का चुनाव ना करें. लंबी हाइट की स्थिति में आप थोड़ी छोटी हिल्स ट्राई करें तो अच्छा रहेगा. इसके साथ ही ऐसा हिल चुने जो आपके पैर की साइज में पूरी तरह से ठीक बैठता हो ना कि वह टाइट हो.

पैर की शेप से करें फुटवियर का चुनाव

हर किसी पैरों की बनावट एक जैसी नहीं होती. तो आप स्टाइलिश दिखने के लिए किसी भी तरह का हिल्स ना खरीद लें. बल्कि किसी के पैर आगे से चौड़े होते हैं तो किसी के पतले होते हैं. वहीं किसी के पैर के अंगुलियां लंबी होती है तो किसी की छोटी होती है. ऐसे में आप ऐसी हिल ही चुनें जो आपके पैर की बनावट के अनुसार हो. ना कि टशन दिखाने के लिए आप किसी भी तरह का हिल पहन लें.

पैरों को दे आराम

हील पहनने के बाद हर थोड़ी देर में पैरों को रेस्ट दे और कहीं बैठकर उन्हें थोड़ी देर के लिए उतार दें. जिससे आप फ्रेश महसूस करेंगे और आपको चलने में दिक्कत भी नहीं होंगी. इसके लिए आप थोड़ी थोड़ी देर में अपने पैरों को स्ट्रेच कर सकते हैं. वहीं घर लौटने के बाद थोड़ी देर के लिए अपने पैरों को गुनगुने गर्म पानी में भिगोए तो आपको बिल्कुल भी दर्द नहीं होगा.

Related posts

अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग

Pramila Choudhary

इन फेस्टिवल सीजन में ट्राई करें ये चूड़ियां : खुबसूरत लगने के साथ ही साथ करेंगी हेल्थ दुरुस्त

Pramila Choudhary

अगर ऑनलाइन ब्रा खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें इन बातों का, भूलकर भी ना भूलें ये 5 बातें

Pramila Choudhary

Leave a Comment