Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग

चूड़ियां हर भारतीय महिला के श्रृंगार का एक अभिन्न हिस्सा है. खासतौर पर जब कोई शादीशुदा महिला हो तो उसका श्रृंगार चूड़ियों के बगैर अधूरा सा लगता है. सुंदर मेकअप, ड्रेस और गहनों के साथ ही साथ हर महिला विभिन्न प्रकार की चूड़ियां पहनना भी पसंद करती है और यही कारण है कि हर महिला चूड़ियों के कई सेट अपने पास रखती है.

घर में महिलाओं के पास विभिन्न प्रकार की चूड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन मिल जाता है. जिन्हें वह ज्यादा बार नहीं पहनती लेकिन फिर भी समय के साथ वह पुरानी सी लगने लगती है. वहीं कई बार चूड़ियों के सेट में से कुछ चूड़ियां टूट जाती है जिससे उनका सेट खराब हो जाता है या फिर लगातार पहनने से उनकी चमक खो जाती है.

ऐसे में ऐसी चूड़ियों को महिलाएं ज्यादा नहीं पहनती है और यह घर में यूं ही पड़ी रहती है. कई बार तो आप इन्हें बाहर भी फेंक देते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आइडिया बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप इन पुरानी चूड़ियों का उपयोग कर सकते हैं.

सजा सकते हैं अपना घर

पुरानी चूड़ियों का उपयोग करके आप अपने घर को काफी हद तक आकर्षक बना सकती हैं. अगर आप थोड़ा सा डिजाइनर दिमाग लगाएं तो आप इन्हें काफी अच्छे तरीके से घर सजाने में उपयोग ला सकते हैं. आप चूड़ियों की मदद से कई प्रकार के वॉल हैंगिंग बना सकती हैं या फिर क्रिएटिव तरीके से फोटो फ्रेम करके दीवारों को एक अलग लुक दे सकते हैं.

लैंप को दे नया लुक

घर में रात में हल्की लाइटिंग के लिए हम अक्सर लैंप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप इन लैंप की मदद से कमरे को एक अलग लुक देना चाहे तो पुरानी चूड़ियां इस में कारगर साबित हो सकती है. इसके लिए आप अलग-अलग कलर की चूड़ियों के टुकड़े और उनके ऊपर किए गए लैस वर्क आदि को लैंप पर चिपकाए. ऐसे में जब आप लाइट चालू करेंगे तो आपका लैंप बेहद खूबसूरत नजर आएगा.

बना सकते हैं ब्रेसलेट

अगर आप चूड़ियों के साथ कुछ फंकी स्टाइल ट्राई करना चाहते हैं तो आप बेंगल को ब्रेसलेट में बदल सकते हैं. इसके लिए आप चूड़ियों के ऊपर कलरफुल धागों से कवर करें और उन्हें एक लुक देने के लिए उसमें टैसेल्स का प्रयोग करें. इन्हें आप रेगुलर टॉप और टीशर्ट आदि के साथ पेयर करके पहन सकते हैं.

Related posts

सिंपल चूड़ियों को सेलिब्रिटी की तरह करें स्टाइल, हाथों में लगेंगे चार चांद

Pramila Choudhary

अलग-अलग आउटफिट के साथ ऐसे पोटली बैग लगते हैं बेहद स्टाइलिश, देखें शानदार कॉम्बिनेशन

Pramila Choudhary

दुपट्टे की ये डिजाइन बना देंगी सबको आपका दीवाना : हर बार पहनेंगी सलवार सूट

Pramila Choudhary

Leave a Comment