Fashion Noor
Image default
Fashion Tips

अब केवल कपड़ों में ही नहीं बल्कि नाखूनों पर भी ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन, दिखेंगे सबसे डिफरेंट

नेल आर्ट : कोई भी महिला जब किसी फंक्शन के लिए तैयार होती है तो वह अपने कपड़ों और बालों का विशेष ख्याल रखती है. साथ ही वह चेहरे पर भी कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. लेकिन अधिकतर महिलाएं अपने नाखूनों के बारे में ज्यादा नहीं सोचती.

जबकि पिछले कुछ समय में नेल आर्ट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ा है और हर उम्र की महिलाओं में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है. यह खास इसलिए भी है क्योंकि सुंदर नाखून हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं और यह सबसे अलग भी लगते हैं. तो इस फेस्टिवल सीजन आप भी ट्राई कीजिए नेल आर्ट में कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिससे आपकी पर्सनैलिटी और भी ज्यादा उभरेगी और आप सबसे सुंदर लगेंगे.

 

ट्राई करें यह नेल डिजाइन-

  • Polka Dots Design
  • Bow Nail Design
  • French Nail Art
  • Fresh Design
  • Tricolor Cliff Design

ऐसे करें सही डिजाइन का चुनाव-

अगर आप एक सही नेल डिजाइन का चुनाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह तय करें कि आप क्या पहनने वाली है? अगर आप ट्रेडिशनल पहनती है तो ट्रेडिशनल लुक वाला नेल आर्ट चुने. और अगर आप कुछ फैंसी वेस्टर्न पहनती है तो उस हिसाब से नेल आर्ट का चयन करें. इसमें कपड़ों का रंग भी काफी मायने रखता है आप जिस रंग के कपड़े पहनते हैं ध्यान रखेंगे कि आपका नेल आर्ट उस से मेल खाता है या नहीं.

साथ ही आपकी ज्वेलरी का भी इसके अनुरूप होना ही ठीक है. अगर आप ज्वैलरी बीड्स वाली पहनते हैं तो नेल आर्ट भी उसके अकॉर्डिंग ही होगा. साथ ही अंगुलियों का आकार और उसमें पहनने वाले अंगूठियों के आधार पर नेल आर्ट का चयन करे. लंबे नाखून चौड़े नाखून के अनुसार नेल आर्ट की डिजाइन तैयार करें तो अच्छा होगा.

वहीं अगर आप मेहंदी लगवाती है तो इसकी जानकारी भी नेल आर्टिस्ट को दें. ताकि वह उसके अनुसार ही नेल्स सेट कर सके. लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि आप अपने आराम को ना भूलें. क्योंकि जो नाखून आरामदायक नहीं लगते हैं वह आपको इरिटेट कर सकते हैं. इसीलिए आप अपने कंफर्ट जोन का विशेष ध्यान रखें.

Related posts

पुराने कपड़ों को बेकार समझ कर ना फेंके, ये बड़े काम के है – जानिए ये टिप्स

Pramila Choudhary

नोएडा की इस बाजार से खरीद सकते हैं महज ₹100 में डिजाइनर कुर्तियां, कम दाम में मिलेंगी लाखों वैरायटी

Pramila Choudhary

Leave a Comment