Fashion Noor
Image default
Fashion Tips

पुराने कपड़ों को बेकार समझ कर ना फेंके, ये बड़े काम के है – जानिए ये टिप्स

फैशन टिप्स : इस बदलती दुनिया में फैशन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शायद ही ऐसा कोई होगा जो फैशनेबल कपड़े पहनना पसंद नहीं करता. हर महीने और हर दिन लोगों का फैशन सेंस बदलता है और लोग हर तरीके से स्टाइलिश और कूल दिखना चाहते हैं. इसी वजह से अधिकतर लोग खरीदारी करना भी पसंद करते हैं.

लेकिन फिर भी यह बात सच है कि हर दिन बदलते फैशन के साथ नए नए कपड़े खरीदना हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं है. वैसे तो आजकल हर किसी के पास ढ़ेर सारे कपड़े होते हैं लेकिन खासकर लड़कियां कपड़ों का एक बड़ा कलेक्शन रखती है. और एक कपड़े को कई बार पहनने के बाद वह उसे पुराना समझ कर या तो किसी कपड़े के ढेर में घुसेड़ देती है या फिर बेकार समझ कर फेंक देती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं? कि आप अगर थोड़ा क्रिएटिव बने तो इसे बेहद नया लुक दे सकते हैं. जो काफी स्टाइलिश भी लगता है और आपके पुराने कपड़े दोबारा प्रयोग में भी लाए जा सकते हैं. जिससे आपको बार-बार खरीदारी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

जानते हैं पुराने कपड़ों के लिए कुछ क्रिएटिव आईडिया.

पुरानी साड़ी और दुपट्टे से बनाएं गाउन

कई बार साड़ियां और दुपट्टे पुराने होने के बाद किसी जगह से फट जाते हैं जिसके बाद हम उनका इस्तेमाल बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा करने के बजाय आप उन्हें काफी स्टाइलिश गाउन में तब्दील कर सकते हैं. इसके लिए इस्तेमाल योग्य फैब्रिक को आप अलग कर ले.

और नया फैब्रिक लेने के बजाय उसे स्टाइलिश सूट या इवनिंग गाउन बना लें. अगर आपकी साड़ी में कोई फैंसी बॉर्डर या फिर सुंदर लेस है तो इससे आप लहंगे का कपड़ा निकाल सकती है. और जो भी कपड़ा बचता है उसका इस्तेमाल ब्लाउज या स्टॉल बनाने में भी कर सकती हैं.

दुपट्टे से बनाए डोर मेट

पुरानी फटी साड़ियों और दुपट्टों के इस्तेमाल का सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपने घर के डोरमेट बनाने में इसका प्रयोग कर लें. इसके लिए आप पुरानी साड़ियों दुपट्टे को एक-एक करके कतार में काट लें और फिर उससे गोल गोल घेरा बना लें. इस तरह आप कई गोले तैयार करें और उन्हें आपस में जोड़कर टांके मार लें.

इससे आप जैसा चाहे वैसी स्टाइल में डोरमेट तैयार कर सकते हैं. अगर आपको यह बनाना नहीं आ रहा है तो आपको यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो मिल जाते हैं जो बेहद आसान तरीके से आपको डोरमेट बनाना सिखाते हैं.

फटी जींस को दें स्टाइलिश लुक

अगर आप एक ही जींस पहन पहन कर बोर हो गए हैं या फिर आपकी जींस काफी पुरानी हो गई है तो आप उसे फेंकने के बजाय स्टाइलिश लुक में काटकर उसके शॉर्ट्स बना सकती हैं. इसके लिए आपको बस एक कैंची उठानी है और जींस के उस हिस्से को काटकर अलग कर दें जो खराब हो गई है. इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा डिजाइन और दिमाग लगाकर इसे सुंदर शॉर्ट्स में तब्दील कर सकते हैं.

पुराने सूट का करें इस तरह इस्तेमाल

अगर आपके पास कई सारे पुराने सूट है तो आप इसे घर के सोफे के लिए प्रयोग में ला सकते हैं. आप पुराने सूट से कुशन कवर बना सकते हैं. आप अपना कोई भी पुराना सूट लीजिए और उसे गले से नीचे की तरफ काटकर अलग कर दें.

जिसके बाद सूट के दोनों स्लीव को भी अलग कर लें और अब एक कट स्लीव का जो खाली कपड़ा बच रहा है उसे सोफे के आकार में दो टुकड़ों में बांट लें. और उसके बाद सील कर एक हिस्सा खुला छोड़ दें. आप इस कुशन कवर पर थोड़ी डिजाइन या फिर झालरी लगाएं तो यह बेहद आकर्षक लगता है. इस तरह आप हर सूट से आकर्षक कुशन कवर बना सकते हैं.

Related posts

नोएडा की इस बाजार से खरीद सकते हैं महज ₹100 में डिजाइनर कुर्तियां, कम दाम में मिलेंगी लाखों वैरायटी

Pramila Choudhary

अब केवल कपड़ों में ही नहीं बल्कि नाखूनों पर भी ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन, दिखेंगे सबसे डिफरेंट

Pramila Choudhary

Leave a Comment