Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

देसी स्टाइल में अर्बन लुक देती है ये धोती स्कर्ट, देखिए लेटेस्ट डिजाइन

Dhoti Skirt: आजकल बाजार में आपको हर रोज फैशन से रिलेटेड कोई न कोई नयी चीज देखने को मिल जाती है. जहां आपको हर दिन नए कलर और नए डिजाइन धूम मचाते हुए दिखाई देते हैं. इस तरह के ट्रेंडी फैशन महिलाओं को खूब पसंद आते हैं और फैशन की मुरीद महिलाएं हर दिन नए नए स्टाइल ट्राई भी करना चाहती है.

अगर आप भी अब कुछ बेहद यूनिक ढूंढ रहे हैं और हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं जो देसी और अर्बन का ऐसा मैच है कि पहनने के बाद लोगों की निगाहें आप से नहीं हट सकेंगी.

इस ड्रेस को आप किसी भी फेस्टिवल, शादी और अन्य कई फंक्शन पर कैरी कर सकते हैं. जो सुंदर के साथ ही साथ बेहद डिज़ाइनर और स्टाइलिश लगते हैं. और इस तरह का ड्रेसिंग सेंस हर महिला कैरी भी नहीं करती है ऐसे में यह काफी यूनिक लगता है.

ट्राई करें धोती स्कर्ट कि ये लेटेस्ट डिजाइन

डबल लेयर धोती स्कर्ट

इस तरह की धोती में मौजूद डबल लेयर आप को बेहद खूबसूरती से हाईलाइट करती है. जिसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज या फिर टॉप ट्राई कर सकते हैं. कोशिश करें कि यहां पर आप थोड़ा सा बोल्ड मेकअप करें और लिप्स का कलर न्यूड रखें तो यह बेहद सुंदर लगता है. इसके अलावा आप इसके साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकते हैं.

स्ट्रेट धोती स्कर्ट

यह देखने में काफी ज्यादा सिंपल लगता है और काफी खूबसूरत लगता है. अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की है तो इसे जरूर ट्राई करें. इसके साथ आप डीप वी नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकते हैं. साथ ही इसमें आप पर्ल ज्वेलरी कैरी करें तो यह काफी खूबसूरत लगता है.

फ्लोर टच धोती

धोती का यह स्टाइल देखने में इतना शानदार लगता है कि इसके कहने ही क्या! अगर आप प्लस साइज है या फिर स्लिम है तो दोनों ही बॉडी फिगर पर यह काफी खूबसूरत लगता है. और साथ ही इसमें आप काफी कंफर्टेबल भी महसूस करती हैं. इसमें आप खुले बालों के साथ थोड़ी सी ज्वेलरी कैरी करें तो आपकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.

Related posts

ब्रा पहनते समय ना करें यह बड़ी गलतियां, जिनसे बिगड़ता है आपकी बॉडी शेप और बढ़ता है फैट

Pramila Choudhary

राजस्थानी चूड़ा : इस बार शादियों में ट्राई करें सबसे हटके, देखें लेटेस्ट राजस्थानी चूड़े के ये डिजाइन

Pramila Choudhary

देखें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले शरारा सूट, शार्ट कुर्ती और वी नेक के साथ शरारा डिज़ाइन

Pramila Choudhary

Leave a Comment