Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

राजस्थानी चूड़ा : इस बार शादियों में ट्राई करें सबसे हटके, देखें लेटेस्ट राजस्थानी चूड़े के ये डिजाइन

चूड़ा डिजाइन : कुछ ही समय में फेस्टिवल और शादियों का सीजन शुरू होने को है. ऐसे में अगर आपके किसी करीबी की शादी है या फिर आप खुद ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो आपकी हेल्प करने के लिए हम आपको कुछ लेटेस्ट जुड़ा डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी यूनिक हैं और बेहद सुंदर लगते हैं.

इन्हें पहनकर आपके हाथ तो सुंदर लगते ही हैं साथ ही यह इतने अलग हैं कि हर किसी पर खूब फबते हैं. साथ ही यह आपके बजट के अनुरूप भी काफी आसानी से मिलते हैं. जो मार्केट में 1500 से 2000 तक की रेंज में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

जानते हैं कुछ खूबसूरत और यूनीक राजस्थानी चूड़ा डिजाइन के बारे में –

लटकन कुंदन राजस्थानी चूड़ा

अगर आप बेहद खूबसूरत और हैवी डिजाइन पसंद करती हैं तो यह चूड़ा आपके लिए बिल्कुल ठीक है. जिसमें कुंदन का वर्क मिलता है साथ ही इसमें खूबसूरत लटकन भी आती है. आप चाहे तो बिना लटकन वाला चूड़ा भी खरीद सकते हैं और अलग से यहां कलीरे पहन सकते हैं जो आपको राजस्थानी के साथ पंजाबी लुक देता है.

पीला राजस्थानी चूड़ा

अगर आप किसी करीबी की शादी में शरीक होने जा रहे हैं तो यह चूड़ा जरूर ट्राई कर सकते हैं. यह दिखने में काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत लगता है. साथ ही इसके साथ अगर आप किसी लाइट कलर की ड्रेस के साथ इसे पहने तो यह ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

पेंटिंग चूड़ा

अगर आप बिल्कुल ऑथेंटिक राजस्थानी लुक पसंद करते हैं तो इस तरह का चूड़ा ट्राई कर सकते हैं. जिसमें आपको विभिन्न तरह की पेंटिंग देखने को मिलती है. अगर आप की वेडिंग ड्रेस हैवी है तो आप इस तरह के चूड़े को चुन सकते हैं. इस तरह के चूड़े में आपको राधा कृष्ण से लेकर डोली और बन्ना बन्नी की डिजाइन वाली कई वैरायटी देखने को मिलती है.

Related posts

अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग

Pramila Choudhary

देखें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले शरारा सूट, शार्ट कुर्ती और वी नेक के साथ शरारा डिज़ाइन

Pramila Choudhary

हर सीजन में ट्राई कर सकते हैं यह 5 फैंसी दुपट्टे : लगेंगे बेहद आरामदायक और स्टाइलिश

Pramila Choudhary

Leave a Comment