Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

देखें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले शरारा सूट, शार्ट कुर्ती और वी नेक के साथ शरारा डिज़ाइन

Sharara Latest Design : अगर आप सूट सलवार पहनने की शौकीन है और हर दिन यही पहनती हैं तो आपको कुछ जरूर ही नया ट्राई करना चाहिए. लेकिन अगर आप एथेनिक वियर पहनना पसंद नहीं करती है तो भी हम आपके लिए कई अच्छे ऑप्शन लेकर आए हैं जिनमें आप कई हद तक खूबसूरत लग सकती हैं.

वैसे तो मार्केट में हर दिन है कई नए डिजाइन देखने को मिलते हैं जो काफी स्टाइलिश लगते हैं. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती है जो हर तरह के फंक्शन के लिए सिंपल सूट ही पहनती है. ऐसे में हम आपके लिए आज शानदार ऑप्शन और कॉन्बिनेशन लेकर आए हैं.

शार्ट कुर्ती के साथ शरारा

अगर आप कुछ सिंपल और डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह का शरारा आपके लिए बिल्कुल अच्छा है. इस आउटफिट के साथ आप दुपट्टा भी टाइप कर सकते हैं. आप चाहे तो प्रिंटेड शरारा के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को भी कैरी कर सकते हैं. यह आपके लुक को कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं.

वी नेक के साथ गोटा पट्टी वाला शरारा

इस तरह के गोल घेरे वाला कुर्ता दिखने में बेहद अलग लगता है. और यह किसी भी पार्टी और फंक्शन के लिए भी अच्छा है. वहीं वी नेक वाला शरारा डिजाइन अगर आप पहनते हैं तो मेकअप थोड़ा कम करें. इसके साथ ही यहां आप ज्वेलरी में चोकर को स्टाइल में ला सकते हैं.

ब्लेजर स्टाइल कुर्ती के साथ शिफॉन वाला शरारा

यह लुक इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है और आप इसे किसी भी पार्टी में ट्राई कर सकते हैं. अगर आप थोड़ी पतली है तो इस पर खूब जचेंगे. ब्लेजर स्टाइल कुर्ती के साथ आप हेयर स्टाइल में पोनी भी बनवा सकती है. इस तरीके की ब्लेजर कुर्ती को आफरीन जैकेट के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही शिफॉन से बने शरारा डिजाइन में काफी लेयर भी मौजूद है जो इसे काफी यूनिक बनाते हैं.

Related posts

दुपट्टे की ये डिजाइन बना देंगी सबको आपका दीवाना : हर बार पहनेंगी सलवार सूट

Pramila Choudhary

Jeans के साथ Top से हो गई है बोर तो ट्राई करें ये स्टाइलिश कुर्तियां : जो लगती है एकदम स्टनिंग

Pramila Choudhary

Trending Fashion : कम हाइट की लड़कियां ट्राई करें यह नेकलाइंस, दिखेंगी काफी लंबी

Pramila Choudhary

Leave a Comment