Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें ये लेटेस्ट शरारा स्टाइलिश सूट : लगेंगी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश

हर फेस्टिवल सीजन और फंक्शन में महिलाएं खूब सजने संवरने की शौकीन होती है. इसके लिए अधिकतर महिलाएं सूट साड़ियां और लहंगा ही पहनती हैं. क्योंकि इन आउटफिट में हर किसी लड़की को एक ट्रेडिशनल लुक मिल पाता है जो कि उत्सव की शोभा बढ़ाता है.

लेकिन देखा गया है कि लगभग हर फंक्शन में लड़कियां सूट सलवार पहने ही नजर आती है जो कि काफी पुराना ट्रेंड हो चुका है. ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने सूट से बोर हो चुकी है तो हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद क्लासिक है और काफी ज्यादा डैशिंग लगते हैं.

यूं तो मार्केट में आपको सूट सलवार के अलावा कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन आज हम आपको विशेष तौर पर कुछ शरारा सूट की डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप इन आउटफिट्स की दीवानी हो जाएगी.

फेस्टिवल सीजन और शादियों के लिए शरारा सूट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fashionista Clothing Paradise (@fashionista_clothing_paradise)

त्योहारों और शादियों में अधिकतर लोग पीला और हरा रंग पहनना पसंद करते हैं. इसके साथ ही अगर आप किसी की हल्दी में शरीक हो रहे हैं या फिर आप की शादी होने को है तो आप अपनी हल्दी में इसे ट्राई कर सकते हैं. आजकल पीले रंग में मिरर वर्क पर काफी शरारा सूट ट्रेंडिंग में चल रहे हैं जो बेहद सुंदर लगते हैं. घेरदार बोटम वाले यह शरारा सूट पहनकर आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी.

क्लासिक शरारा सूट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KAWACHI FASHION (@kawachiusa)

लेकिन अगर आप तड़क-भड़क बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है और बेहद सिंपल और क्लासिक लुक चाहते हैं तो आप वी कट नेक वाला यह नियॉन कलर का यह सूट भी ट्राई कर सकते हैं. जिसमें आपको फ्लोरल दुपट्टे मिलते हैं और चूड़ीदार आस्तीन आपकी खूबसूरती बढ़ाते हैं. इस तरह के शरारा सूट दिखने में बेहद सिंपल और आरामदायक होते हैं साथ ही इसमें बहुत ही रीच और रॉयल लुक आता है.

फ्लेन‌ शरारा

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fashionista Clothing Paradise (@fashionista_clothing_paradise)

इस तरह का फूल स्ट्रेस कुर्ता और उसके साथ फ्लेन शरारा काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. जो कि खासतौर पर नई नवेली दुल्हन पर खूब सूट कर सकता है. अगर आप इसके साथ कानों में झुमके और चूड़ा कैरी करें तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

कॉटन शरारा

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 💄Boutique | Fashion | Entrepreneur 💅🏻 (@trendset_boutique)

इस तरह के कॉटन शरारा सूट भी काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है. जो काफी सिंपल और एलीगेंट लगते हैं. अगर आप लाइट कलर पहनना पसंद करती हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां दिखाया गया बेबी पिंक कलर का शरारा सूट भी काफी ज्यादा आकर्षक लग रहा है.

Related posts

पुरानी पड़ी ब्रा को इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : इन 5 तरीकों से करें रियूज

Pramila Choudhary

ब्रा पहनते समय ना करें यह बड़ी गलतियां, जिनसे बिगड़ता है आपकी बॉडी शेप और बढ़ता है फैट

Pramila Choudhary

राजस्थानी चूड़ा : इस बार शादियों में ट्राई करें सबसे हटके, देखें लेटेस्ट राजस्थानी चूड़े के ये डिजाइन

Pramila Choudhary

Leave a Comment