Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

सिंपल चूड़ियों को इस तरह करें स्टाइल तो लगेंगी बेहद खूबसूरत

चूड़ियों के बगैर तो महिलाओं का श्रंगार अधूरा सा लगता है. खासकर जब कोई फेस्टिवल या फंक्शन हो तो सोलह सिंगार में चूड़ियों का हो रहा तो जैसे अनिवार्य ही है. महिलाओं में भी चूड़ियों का क्रेज बढ़ चढ़कर देखा जा सकता है और बाजार में इसके लिए कई बेहतरीन ऑप्शन भी आपको मिल जाते हैं.

लेकिन इसके बावजूद भी लाल चूड़ियों का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है. महिलाएं इस रंग को सुहाग की निशानी मानती है और यह हाथों में बेहद खूबसूरत भी लगता है. यही वजह है कि महिलाएं आज भी लाल सिंपल चूड़ियां पहनना बेहद पसंद करती है.

अगर आपको भी लाल सिंपल चूड़ियां पहनना पसंद है और आप यह सोचकर रुक जाती है कि यह काफी ज्यादा साधारण लगती है. तो हम आपको कुछ ऐसे आईडिया बताने जा रहे हैं जिससे आपकी ये लाल सिंपल चूड़ियां भी खूब खूबसूरत लगेंगी.

कैसे कपड़ों के साथ पहने लाल चूड़ियां ?

जब बात चूड़ी पहनने की आती है तो हम सोचते कि हम किस तरह के कपड़ों के साथ इन्हें पहनें? ताकि यह सुंदर लगे. आपको बता दें कि इन्हें आप वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती है. इसके लिए आप सिंपल लाल रंग की कांच की चूड़ियों का उपयोग करके एक ही साथ हाथों में डाल ले. वैसे तो यह आउटफिट के साथ खूब अच्छे लगते हैं लेकिन यह लाल, ब्लैक, ब्लू और डार्क ग्रीन के साथ ज्यादा ही अच्छे लगते हैं.

कैसे करें कलर मैच ?

लाल रंग की चूड़ियों को अगर आप एक साथ क्लब करके नहीं पहनना चाहती हैं तो आप अलग अलग रंग और पैटर्न की चूड़ियों के साथ उन्हें पेयर करके भी पहन सकती है. इसका सबसे अच्छा कलर कॉन्बिनेशन हरी और लाल चूड़ियों का होता है. इस तरह की चूड़ियों को आप किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ ट्राई कर सकते हैं या फिर आप डिजाइनर सलवार सूट के साथ भी इन्हें ट्राई कर सकते हैं. जो काफी स्टाइलिश लगते हैं.

मिक्स मैच

अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ लाल चूड़ियां ट्राई कर रही हैं तो इन चूड़ियों के साथ आप हैवी स्टोन वर्क, जरी वर्क और कुंदन वर्क वाली चूड़ी भी ट्राई कर सकते हैं. वहीं यहां डिजाइनर लाख के कड़े भी इनमें काफी अच्छे लगते हैं. इसमें और डिजाइन बनाने के लिए आप लटकन वाले कड़े भी ट्राई कर सकते हैं. जिन्हें यदि आप लाल चूड़ियों के बीच में डाले हैं तो यह काफी सुंदर लगते हैं.

Related posts

अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग

Pramila Choudhary

आपके सिंपल सूट को भी खूब डिज़ाइनर बना देंगी ये जबरदस्त लटकन

Pramila Choudhary

देखें ये लेटेस्ट डिजाइन वाले शरारा सूट, शार्ट कुर्ती और वी नेक के साथ शरारा डिज़ाइन

Pramila Choudhary

Leave a Comment