Fashion Noor
Image default
Jewellery Designs

श्रृंगार में लगेंगे चार चांद ! इन त्योहारों के सीजन ट्राई करें ये मीनाकारी वाली खूबसूरत पायल

पायल डिजाइन आइडिया : अब कुछ ही समय में त्योहारों का सीजन शुरू होने को है. करवा चौथ, नवरात्रि, गरबा महोत्सव और उसके बाद दिवाली आदि से अब लंबे समय तक त्योहारों का सीजन चलता रहेगा. त्योहारों का सीजन शुरू होते ही महिलाओं को चिंता होने लगती है अपने श्रृंगार की! और हो भी क्यों ना?

आखिर घर की लक्ष्मी महिलाएं ही त्यौहार में साजो सज्जा से उसकी शोभा बढ़ाती है और महिलाओं के श्रृंगार से ही त्यौहार में रौनक आती है. अब भई, ऐसे में भारतीय त्योहार हो और महिलाएं सिंगार करके पायल ना पहने यह तो हो ही नहीं सकता! विभिन्न भारतीय पर्वों पर मेहंदी आदि से लगाकर पायल पहना तो मानो लाजमी ही है.

आपने भी अब तक कई प्रकार के पायल की डिजाइन ट्राई किए होंगे. जो दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं लेकिन इन दिनों बाजार में पायल के और भी कई शानदार ऑप्शन आपको मिल जाते हैं. जो देखने में इतने आकर्षक और यूनिक है कि अगर आप उन्हें ट्राई करें तो आप का लुक सबसे डिफरेंट निखर कर आएगा.

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें मीनाकारी वर्क वाले पायल

क्या होती है मीनाकारी ?

मीनाकारी का काम भारतीय परंपरा में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. क्योंकि सालों से इको बेहद तवज्जो मिलती आई है और आज भी इसका क्रेज बरकरार है. वाराणसी का गुलाबी मीनाकारी वाला काम तो लंबे समय से ट्रेंड में चल रहा है. और साथ ही यह अब समय के साथ मॉडर्न रूप भी ले चुका है.

खासतौर पर पायल में रंग बिरंगी मीनाकारी उसे ज्यादा खूबसूरत लुक देती है. सबसे खास बात यह है कि मीनाकारी वाली पायल डिजाइनर की तरह नजर आती है. और उनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती. आपको बता दें कि इन्हें कांच के पाउडर को पिघलाकर और उसमें रंग मिलाकर चांदी, तांबे और सोने आदि धातुओं पर बनाया जाता है. सबसे ज्यादा मीनाकारी चांदी पर होती है और यह सबसे सुंदर लगती है.

मीनाकारी पायल डिजाइन

मोर पंख डिजाइन

मीनाकारी वाले पायल में मोर पंख डिजाइन काफी प्रचलित है. जिसमें आपको अलग-अलग डिजाइन में मोर पंख के पायल मिल जाते हैं. यह दिखने में बेहद खूबसूरत लगते है और ज्यादा हैवी भी नहीं होते. साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती और यह आपको अलग-अलग रंगों में अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग मिल जाते हैं.

स्टोरी टेलिंग डिजाइन

आजकल मीनाकारी वाले पायल में स्टोरी टेलिंग डिजाइन भी काफी प्रचलित है. जिसमें आपको बारात की कहानी बताते हुए और आप की लव स्टोरी बताते हुए पायल मिल जाते हैं. इसमें आपको अलग अलग ऐसी तस्वीरें मिलती है जिसमें काफी फैंसी कलर देखा जा सकता है. यह काफी मॉडर्न मीनाकारी काम है और यह आपको थोड़ा सा महंगा पड़ता है. हालांकि इनकी कीमत इनकी डिजाइन पर निर्भर करती है.

हेवी डिजाइन

मीनाकारी के काम में हैवी पायल डिजाइन काफी लोकप्रिय है. जो मुख्य रूप से शादी में दुल्हनों के लिए अच्छे माने जाते हैं. इसमें आपको कई शानदार और मोटी कढ़ाई वाले काम मिल जाते हैं और यह बेहद खूबसूरत लगते हैं. यह हैवी पायल मुख्य रूप से ज्यादा कढ़ाई जड़ाई वाले कपड़ों पर ही अच्छे लगते हैं.

Related posts

Best Ring Designs : अंगूठी की ये लेटेस्ट डिजाइन बढ़ा देंगी कई गुना आपके हाथों की खूबसूरती

Pramila Choudhary

सिल्वर ज्वेलरी के यह लेटेस्ट डिजाइन लगते हैं बेहद अट्रैक्टिव, देखिए शानदार कॉन्बिनेशन जोड़ी

Pramila Choudhary

राशि के मुताबिक गिफ्ट कर सकते हैं तनिष्क के यह खूबसूरत ब्रेसलेट

Pramila Choudhary

Leave a Comment