Fashion Noor
Image default
Mehndi Designs

नहीं है मेहंदी लगाने का टाइम ? तो इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें यह सुपर सिंपल आलता

जैसे ही त्यौहारों का सीजन शुरू होता है हमारा काम भी कई गुना बढ़ जाता है. इस दरमियान महिलाओं को कई प्रकार की विशेष तैयारियां करनी पड़ती है लेकिन वहीं उन्हें अपने साजो सज्जा का भी ख्याल रखना होता है. महिलाएं इस दौरान सुंदर कपड़ों और गहनों से लगाकर कई तरह के अलंकार धारण करती है. जिसमें मेहंदी का भी विशेष महत्व है क्योंकि मेहंदी के बगैर तो महिला का सिंगार अधूरा सा लगता है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम व्यस्तता के चलते मेहंदी नहीं बना पाते ऐसे में इमरजेंसी के समय क्या किया जाए ? अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाता है तो हम आपको इसका एक अच्छा सलूशन बताने जा रहे हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है और बेहद कम समय में बन जाता है.

इसके लिए आप आलता इस्तेमाल कर सकते हैं. जो कोई नया ट्रेंड नहीं है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण माता राधा की पैरों में आलता लगाया करते थे. पहले की समय में हमेशा ही हाथों और पैरों में आलता लगाया जाता था. लेकिन बाद में मेहंदी का चलन आ गया जिसकी बाद यह महिलाओं में पॉपुलर हुई.

ट्राई कर सकते हैं आलता की इन डिजाइन को

सिंपल आलता

आप सिंपल आलता काफी कम समय में लगा सकते हैं. इसे लगाने के बाद सुखाने में भी अधिक समय नहीं लगता है. इसे आप हाथों और पैरों दोनों में ही आसानी से लगा सकते हैं. जिसमें आपको अन्य किसी की मदद की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है.

मॉडर्न आलता

आजकल के मॉडर्न लाइफस्टाइल के अनुसार कई विशेष प्रकार की डिजाइन भी आलता में प्रचलित हो गई है. लेकिन यह डिजाइन आप तभी लगा सकते हैं जब आप इस काम में बहुत एक्सपर्ट है. अगर आपको कई प्रकार की विशेष डिजाइन बनानी आती है तो आप इन्हें जरूर ट्राई करें जो बेहद खूबसूरत लगते हैं.

सफेद कुमकुम के साथ आलता

अगर आप आलता के साथ थोड़ी सी सफेद कुमकुम की डिजाइन ट्राई करें तो यह बेहद सुंदर लुक देते हैं. जिसमें आपको दो रंगों का बेहतरीन कंबीनेशन देखने को मिलता है साथ ही यह काफी यूनिक भी लगता है. इसके लिए सबसे पहले आप सामान्य तरीके से आलता बनाएं और बाद में वाइट ब्रश की सहायता से उसके चारों तरफ डिजाइन बनाएं तो यह सुंदर लगता है.

Related posts

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन : बेहद कम समय में बनकर होंगी तैयार और लगेंगी 10 गुना ज्यादा खूबसूरत

Pramila Choudhary

इस फेस्टिवल सीजन ट्राई कीजिए मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

लगाएं यह गोल शेप वाली मेहंदी की पॉपुलर डिजाइन : चूड़ियां डालने पर हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत

Pramila Choudhary

Leave a Comment