Fashion Noor
Image default
Saree Designs

बनारसी साड़ियां : इस बाजार में मिलेंगी आपको महज ₹500 में बनारसी सिल्क साड़ियां

वाराणसी या बनारस एक ऐसा शहर जो अपने इतिहास, धार्मिक महत्व और कला के लिहाज से दुनिया भर में प्रसिद्ध है इस शहर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और इस की आबोहवा के दीवाने हो जाते हैं. बनारस का पान और यहां के चटपटे खाने स्वाद भी कुछ ऐसा है कि यह लोगों को कायल कर देता है इसके साथ ही बनारसी साड़ियां देश भर में प्रसिद्ध है.

शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जो बनारसी साड़ियां पहनना पसंद नहीं करती है. यही कारण है कि बनारस शहर में मुख्य रूप से इन साड़ियों का ही व्यापार होता है और यहां शॉपिंग के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वैसे तो बनारस में इसके लिए कई छोटी-बड़ी मार्केट है लेकिन एक ऐसी मार्केट है जो मुख्य रूप से इसके लिए फेमस है.

दरअसल हम बात करने जा रहे हैं गोदौलिया की विश्वनाथ गली स्ट्रीट मार्केट के बारे में, जो काफी फेमस है. यहां आपको घर गृहस्ती का हर तरह का सामान मिल जाता है. साथ ही यहां महिलाओं के श्रृंगार में भी आपको कई वैरायटी मिलती है. अगर आप सस्ती और अच्छी बनारसी साड़ी खरीदना चाहते हैं तो इस मार्केट में आपको कई शानदार ऑप्शन मिल जाते हैं.

कैसे पहुंचे इस मार्केट में ?

तंग गलियों के शहर वाराणसी में गोदौलिया की गली में बसी इस मार्केट में एक गली बाबा विश्वनाथ मंदिर की एक ओर खुलती है. और इसी कारण से इसे विश्वनाथ गली वाली मार्केट भी कहा जाता है. गलियों में बसे इस मार्केट में इतनी गलियां है कि अगर आप इन में घूमने का सोचे तो यहां आपको घंटों का समय लग जाएगा. यहां आपको पूजा पाठ का सामान और श्रृंगार का सामान मिल जाता है.

वहीं यहां आपको बनारसी सिल्क साड़ी, दुपट्टा और सलवार सूट भी मिलते हैं. जिनके दाम काफी कम रहते हैं. यहां आपको मुख्य रूप से एक अच्छी साड़ी 500 से 5000 तक की रेंज में मिल जाती है. जिसमें आप हर तरह की बनारस की कला का आनंद उठा सकते हैं.

Related posts

सेलिब्रिटी स्टाइल साड़ी पहनना चाहती हैं ? तो ट्राई करें ब्लाउज के यह लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

दिल्ली के इन लोकल बाजारों से करें डिजाइनर साड़ी की शॉपिंग, बेहद कम दाम में मिलेंगी सैकड़ों वैरायटी

Pramila Choudhary

ये डिजाइनर साड़ियां खरीदे किफायती दामों में, 2022 के टॉप 3 साड़ी ट्रेंड्स देखें

Pramila Choudhary

Leave a Comment