Fashion Noor
Image default
Trending Fashion

दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें चूड़ियां, बेहद कम दाम में लाखों वैरायटी

चूड़ियां पहनना हमारी भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और लगभग हर शादीशुदा महिला अपने हाथों में चूड़ियां पहनना पसंद करती है. इसके अलावा अविवाहित लड़कियां भी अपने कई ड्रेस कोड पर चूड़ियां डालना काफी ज्यादा पसंद करती है. यह महिलाओं के सोलह सिंगार का एक हिस्सा है और खास तौर पर साड़ी और सूट पर बेहद सुंदर लगता है.

अगर आप भी अपने विभिन्न लुक के साथ चूड़ियां पहनने की शौकीन हैं और काफी सारी चूड़ियां खरीदना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बताने जा रहे हैं. वैसे तो महंगाई के इस दौर में आपको अच्छी और सस्ती चूड़ियां कहीं भी नहीं मिल पाती. लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करें तो दिल्ली में कुछ ऐसे मार्केट स्थित है जहां आपको बेहद अट्रैक्टिव और सस्ती चूड़ियां मिल जाती है.

तो आइए जानते हैं इन बाजारों के बारे में विस्तार से

सीलमपुर बाजार

दिल्ली का सीलमपुर मार्केट चूड़ियों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है. अगर आप सस्ती और अच्छी चूड़ियां खरीदना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. आपको यहां हर वैरायटी की चूड़ियां आसानी से हर साइज में मिल जाती है. यहां आर्टिफिशियल चूड़ियों की सैकड़ों दुकानें हैं. जहां से आपको कांच, लाख आदि में कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाते है. यहां आपको सिंपल प्लेन और कई जडा़वदार चूड़ियां आसानी से मिल जाती है.

दिल्ली कनॉट प्लेस

मुख्य रूप से कपड़ों के लिए मशहूर दिल्ली का कनॉट पैलेस इतना बड़ा है कि यहां आपको लगभग हर फैशनेबल चीज मिल जाती है. अगर आप यहां से चूड़ियों की खरीदारी करना चाहते हैं तो हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ी मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आपको ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर पहनने के लिए हर तरह की चूड़ियां मिल जाती है और यह आप अपने ड्रेस के मैचिंग के हिसाब से भी ले सकते हैं.

चांदनी चौक

जब बात खरीदारी की हो और दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता! दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां आपको महिला की श्रृंगार से संबंधित हर चीज बेहद अच्छे दाम में मिल जाती है. अगर आप ब्राइडल शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. जहां आपको कई सुंदर चूड़ियां भी काफी कम दाम में मिल जाती है.

सदर बाजार

दिल्ली का सदर बाजार अपने होलसेल रेट के लिए काफी फेमस है. क्योंकि यहां हर चीज आपको होलसेल रेट में मिल जाती है. हालांकि यहां अधिकतर दुकानें ऐसी है जहां से आपको काफी क्वांटिटी में सामान खरीदना पड़ता है. लेकिन कुछ दुकानें ऐसी भी हैं जहां आपको खुल्ला सामान भी मिल जाता है.

Related posts

High Heels में कंफर्टेबल नहीं होते तो इन 4 बातों का जरूर ध्यान रखे, नहीं होगा कभी पैरो में दर्द

Pramila Choudhary

पुरानी पड़ी ब्रा को इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : इन 5 तरीकों से करें रियूज

Pramila Choudhary

देसी स्टाइल में अर्बन लुक देती है ये धोती स्कर्ट, देखिए लेटेस्ट डिजाइन

Pramila Choudhary

Leave a Comment